आज सुबह अखबार में इशा देओल के बारे में खबर छपी कि अपनी नई फिल्म TELL ME O KHUDA के प्रचार के लिए उसने अपनी पीठ पर गायत्री मंत्र का टेटू खुदवाया है. गायत्री मंत्र सहित उसकी अर्धनग्न पीठ का चित्र भी प्रकाशित हुआ . कोई व्यक्ति अपनी भावना अथवा विश्वास के कारण किसी धर्म सम्प्रदाय अथवा कर्मकांड का पालन करता हैं तो ये शाबासी की बात है ; किन्तु अर्नगल चोंचले बाज़ी के लिए किसी भी आस्था के साथ खिलवाड़ करना कृतघ्नता है.
ज़रा सोचें; आखिर हम कहाँ जा रहे हैं ?
My Location at Globe 74.2690 E; 29.6095N
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें