ADMINISTRATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ADMINISTRATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, अप्रैल 01, 2017

देर आयद دیر آید Be lated ::

न तो मुझे बैंकिंग प्रणाली का सैद्धांतिक ज्ञान है, नही मैं अर्थशास्त्री या विश्लेषक हूँ । मनमोहन जी और चिदम्बरम् साहब के आर्थिक सुधारों की विचारधारा भी अल्पबुद्धि तक नहीं पहुंच पाती है। 1972 में श्रीमती इन्दिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, तब मैं देहरादून में हाईस्कूल का विद्यार्थी था। ज्यादा कुछ समझ तो नहीं आया, पर उन्हें इसका जबरदस्त जन समर्थन मिला था । 
1978 में श्री मोरारजी देसाई सरकार ने 500 व बड़े नोट विमुद्रीकृत किए, तो पक्ष या विपक्ष ने ज्यादा चर्चा नहीं की थी। उसके तत्काल बाद 2 फरवरी 1978 को मैं स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर की रायसिंहनगर शाखा में अस्थायी खजांची लग गया था। मुझे अच्छी तरह याद है हमारे बैंक में 1000 के 27 नोट ही जमा थे । 
अब 8 नवम्बर 2016 को श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 500 व बड़े नोट चलन से बाहर किए हैं, तो आमजन ने व्यक्तिगत असुविधा झेलकर भी जबरदस्त समर्थन किया जिससे सारे राजनीतिक विरोध नक्कारखाने की तूती बनकर रह गये। 
आज शनिवार 1 अप्रैल 2017 इसी कड़ी का अगला कदम है । आज से भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी - 
1- स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर 
2- स्टेट बैंक आॅफ हैदराबाद 
3- स्टेट बैंक आॅफ पटियाला 
4- स्टेट बैंक आॅफ ट्रावणकोर 
5- स्टेट बैंक आॅफ मैसूर  
6- भारतीय महिला बैंक 
का विलय हो हो गया है। स्टेट बैंक आॅफ इन्दौर का विलय 2008 में हो गया था । 
इस विलय के साथ ही, भारतीय स्टेट बैंक 50 शीर्ष वैश्विक बैंकों की लीग का हिस्सा बन गया है । 
यह सब संविधान लागू होने के साथ 1950 में ही हो जाना चाहिये था। नहीं तो रियासतों व राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम 1956 के समय हो जाना चाहिये था । खैर चाहे इसके कारण राजनीतिक हों, प्रशासनिक हों, या फिर आर्थिक । देर से हुआ; सही फैसला !! साधुवाद ।।। 
 देर आयद। दुरुस्त आयद।। 

My Location Apny kunja, 29.609477 N; 74.269020 E 

मंगलवार, फ़रवरी 28, 2017

सफ़र سفر

राजस्थान नहर परियोजना के पूर्व खण्ड श्रीविजयनगर में, शुक्रवार की उस तपती सुबह, १६ जून १९७८ को यह कल्पना न थी कि सरकारी सेवा का यह मङ्गलमय सफ़र इसी परियोजना के मुख्यालय बीकानेर पहुँचकर मङ्गलवार को पूरा होगा। 
इस दरम्यान सिंचाई के अलावा, भू अभिलेख, राजस्व, जिला प्रशासन, पटवार प्रशिक्षण, निर्वाचन, अवाप्ति, सार्वजनिक निर्माण, नगर विकास न्यास आदि, बहु आयामी पदों पर कार्य करने, तथा कानून व्यवस्था की जटिलताएं समझने व सुलझाने को भी मिलीं । दूरस्थ तहसीलों के साथ-साथ चूरू, श्रीगंगानगर, जोधपुर व नागौर में जिला स्तरीय क्षेत्राधिकार मिले। बीकानेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग व सम्भागीय आयुक्त कार्यालय, दोनों पदों पर सम्भाग स्तरीय क्षेत्राधिकार के सौभाग्य मिले। नहर परियोजना बीकानेर का क्षेत्राधिकार तो इससे भी बड़ा तारानगर से गडरा रोड तक रहा है। 
गैरप्रशासनिक पदों पर होने के बावजूद नागौर व बीकानेर में जिला प्रशासन ने अतिरिक्त कार्यभार सौंपकर साथ जोड़े रखा। 
समीक्षात्मक दृष्टि से हिन्दुमलकोट में करगिल युद्ध के दौरान नागरिक व्यवस्थाएं, नागौर में सभी प्रकार के चुनाव व जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करवाना। हनुमानगढ़ में टाउन की गुड़ मण्डी को अतिक्रमण मुक्त करवाना। श्रीविजयनगर में गंगनहर व इन्दिरा गांधी नहर में ५२९ बीघा दोहरी कृषि भूमि का निराकरण; बीकानेर नगर विकास न्यास के अतिक्रमियों के विरुद्ध कार्यवाहियां व बीकानेर तहसील में भू प्रबंध के अधीन सम्वत् २०४५ से बकाया जमाबंदी बनवाने के प्रयास शामिल हैं । 
वास्तविक समीक्षा तो जनता ही कर सकती है। 
मङ्गल कामना सहित;  
सबको प्रणाम। शुभकामनाएं ।। अलविदा ।।। 
जी चाहे जब, हमको आवाज़ दो। 
हम हैं वहीं; हम थे जहाँ ।। 


My Location Tehsildar's residence Srivijaynagar 335704, at Globe 74.2690 E; 29.6095N

शुक्रवार, अक्टूबर 14, 2016

सत्य है

सर्वविदित सत्य है कि:- 
१- राजस्व मण्जल ने १२ अक्तूबर को जारी, ताबदला सूचियों में पिछली तारीख १० लिखी है! 

२- जिला कलक्टरों व उपनिवेशन/ भू प्रबंध आयुक्त के प्रशासनिक पत्रों की अनदेखी की गई है!

 ३- यह भी सही है, कि ९०% तबादले राजस्व मन्त्री स्तर से दलाली से हुए हैं! 

 ४- दिनांक २ अक्तूबर की जयपुर बैठक में मैंने कहा था- 
हमें अपने गिरेबान में झांकने की आवश्यकता है!   

५- राजस्व मण्डल की :-
 फूट डालो, राज करो नीति उजागर हुई! 

६-  मण्डल के लिए डूब मरने की बात है! कि वह आयुक्त / जिला कलक्टर जैसे प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा करता है! 

७- भ्रष्टाचार ऊपर से ही शुरू होता है! 

८- निश्चय ही यह अराजकता है! 

# क्षमा याचना सहित * 

बुधवार, अक्टूबर 12, 2016

नमस्ते जी

नमस्ते जी ! 
 बीकानेर जिले में मेरा पहला ही कार्यकाल है, सौभाग्यवश मूल पद सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ साथ, आठ माह नगर विकास न्यास, तीन माह जिला भू अभिलेख व  पाँच माह तहसील बीकानेर में कार्य करने का सुअवसर मिला! जिला प्रशासन ने भरोसा करके, अतिरिक्त उत्तरदायित्व सौंपे, इसके लिए आभारी हूँ! 
विशेषतः तहसील बीकानेर में, उपखण्डाधिकारी श्री नानूराम सैनी, अतिरिक्त कलक्टर श्री हरिप्रसाद पिपरालिया व जिला कलक्टर श्री वेद प्रकाश जी, मुझे प्रोत्साहित करते रहे, जिससे आत्मनिरीक्षण कर सका! 
उत्साहित हूं कि सिंचाई विभाग से सेवा शुरू की थी, फिर से वहां जा रहा हूँ! 
आभारी हूं कि 9 अप्रेल 2014 से अब तक अढाई वर्ष में, सा नि वि के अभियंतागण ने हमेशा सहयोग किया! 
बीकानेर तहसील में व्यस्ता के बावजूद पाँच माह सुगमता से बीत गए, इसका श्रेय पटवारियों निरीक्षकों व तहसील के स्टाफ को है! कार्य की समीक्षा तो जनता ही करेगी! 
पूर्णतः प्रसन्नचित जा रहा हूँ! 
नमस्ते!
पानी बहता भला! 
जोगी रमते भले !! 

बुधवार, मार्च 16, 2016

फिर बीकानेर


बीकानेर जिले में तहसीलदार भू अभिलेख का अतिरिक्त कार्यभार इस आशा और विश्वास के साथ ग्रहण कर रहा हूँ, कि:- 
1- जिले के पटवारी/ भू अभिलेख निरीक्षकों के सेवा मामलों को सुलझाना है!
2- जिले का भू अभिलेख सही व आद्यतन करवाना है!
3- काश्तकारों की व्यवहारिक समस्याओं का समय पर हल करवाना है!
जिले के Field staff से सहयोग की प्रार्थना करता हूँ! 
परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है, कि मनोबल बनाए रखे
Ashok kumar khatri, 
LAO PWD Bikaner 334001 

मंगलवार, मार्च 01, 2016

धन्यवाद बीकानेर

१४ जनवरी २०१५ बुधवार को नगर विकास न्यास Urban Improvement Trust बीकानेर के विशेषाधिकारी पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया था; दुर्भाग्यवश तीन दिन बाद  शनिवार १७ जनवरी को पक्का सारणा के पास  सड़क दुर्घटना में; मैंने अपना पुत्र, भतीजी और छोटे भाई की पत्नी को खो दिया; मैं स्वयं और पत्नी चोटिल हुए; वह अभी तक चल पाने में असमर्थ है.  
२३  जून २०१५ को दुबारा से UIT का कार्य  संभाला; यहाँ बिलकुल अलग प्रकार की चुनौती और अनुभव रहा. विशेष यह रही; कि UIT के नियमित स्टाफ को मेरी कार्यप्रणाली पसंद नहीं आई; किन्तु मैं आदत से मजबूर हूँ; इसलिए अपनी कार्यप्रणाली बदलने में असमर्थ रहा; इस अवधि में कितने लोगों के खिलाफ फैसले किये; कितने कब्जे हटाये; कितने नहीं हटा सका; कितना गलत किया; कितना सही; यह सब समीक्षा बीकानेर के प्रबुद्ध नागरिक ही कर सकेंगे;  इतना ज़रूर है, कि इस दरम्यान प्रभावशाली किस्म के काफी लोग मुझसे खफा भी हो गए; कि मैंने उनकी बात को तवज्जो नहीं दी, धमकियाँ  भी मिलीं और एक मामले में मैंने माननीय लोकायुक्त को शिकायत भी भेजी  है; 
आज इस पद को छोड़ते हुए मैं अपने आप से  पूर्णतः संतुष्ट हूँ  ! ईश्वर मुझे सद्बुद्धि दे;  मनोबल बनाये रखे !  
बीकानेर के नागरिकों ने मुझ पर भरोसा किया; इसके लिए आभारी रहूँगा ! 
  ASHOK KUMAR KHATRI ; 
LAND ACQUISITION OFFICER ,
PWD BIKANER 334001  

शनिवार, सितंबर 14, 2013

साफगोई

साफगोई अच्छी है, या  ख़राब ?
  ये बहस-मुबाहिसा हो सकता है,  पर ये तो तय है , कि साफगोई  आसानी से गले नहीं उतरती, 
चलो आपको एक किस्सा सुनाते हैं- 
30 अगस्त शुक्रवार को हमारे चुनाव-बाबू मुज़फ्फर अली की माता अस्पताल में भर्ती होने के कारण वह मुझसे छुट्टी लेकर बीकानेर रवाना होने को था, उसी समय  गुरदयाल सिंह नामक 33 GB निवासी नक़ल लेने आया, मुज़फ्फर ने उसे बताया कि  सोमवार को मिल जाएगी, वह उससे नाराज़ होकर शिकायत करने मेरे पास आया, मैंने भी उसे समझाया कि उसकी माता बीमार है, वापस आकर तैयार कर देगा, या मैं किसी दुसरे से तैयार करवा दूंगा, आप चाहे राजी हो या नाराज़ ! पर आज नहीं मिल  पायेगी, क्योंकि दूसरी लिपिक अमिता भी छुट्टी पर है , सोमवार को ले जाना, 
उसे मेरी साफगोई इतनी नागवार लगी की उसने सीधे मुख्य-मंत्री जी को मेरी शिकायत कर दी, कि - 
तहसीलदार महोदय क्रोधित  हुए व कहा कि सुबह-सुबह मुंह उठाकर चले आते हो, हमें भी ऑफिस का काम है, इस पर प्रार्थी ने हाथ जोड़कर शालीनता  पूर्वक कहा कि हमें यह दस्तावेज़ मिल जावे तो आपकी मेहरबानी  होगी, लेकिन तहसीलदार साहब ने गुस्से में कहा, कि आप मेरे आफिस से निकल जाओ, नहीं तो धक्के मारकर निकलवा देंगे, जा तेरे कागजात की नक़ल नहीं मिलेगी, जो कुछ करना है, कर ले, मैं वोटर-लिस्ट की नक़ल नहीं दूंगा, मेरी ऊपर तक पहुँच है, मेरा श्री विजयनगर वाले कुछ नहीं बिगाड़  सकते, तू क्या चीज है !!

                             और एक खास बात, महाशय ने उसके बाद आज दो सप्ताह  बीत जाने पर भी नक़ल प्रार्थना-पत्र पेश नहीं किया !!

    सर्वे भवन्तु सुखिनः,         
    सर्वे सन्तु निरामया ! 
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत !!

My Location at Globe 74.2690 E; 29.6095N

शनिवार, अप्रैल 28, 2012

सिफारिश

पीड़ित और लाचार का साथ देने की बजाय हम प्रभावशाली और सक्षम को  खुश करने में लगे रहते हैं !  ज़ाहिर तौर पर जायज़ सिफारिश का ढिंढोरा पीटने वाले भी परदे के पीछे नाजायज़ सिफारिश करते हैं ! हद तो तब होती है; जब ऐसा न मानाने पर, जायज़ को नाजायज़; और नाजायज़ को जायज़, साबित करने का माहौल पैदा कर दिया जाता है ¤

कभी सोचता हूँ; KABHI SOCHTA HOO  کبھی سوچتا ہوں
कुछ कहूँ ! KUCHH KAHOO   کچھ کہوں 
कभी सोचता हूँ; KABHI SOCHTA HOO کبھی سوچتا ہوں 
चुप रहूँ ! CHUP RAHOO چپ رہوں 
आदमी जो कहता है; AADMI JO KAHTA HAI  آدمی جو کہتا ہے 
आदमी जो सुनता है !! AADMI JO SUNTA HAI آدمی جو سنتا ہے 
ज़िन्दगी भर ZINDAGI BHAR  زندگی بھر 
वो सदायें VO SADAYE  وو سداہیں 
पीछा करती हैं !!!! PEECHHA KARTI HAI¤ پیچھا کرتی ہیں 
¤JAIHIND जय हिन्द جے ہند 
My Location at Globe 74.2690 E; 29.6095N

गुरुवार, मार्च 15, 2012

धरातल

रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने अपने पहले रेल बजट में किराया बढाकर संसाधनों की तरफ ध्यान दिया है !साधुवाद !! लालूप्रसाद यादव तो  गाय को दुहने;
 MANAGEMENT INSTITUTIONS में भाषण पिलाने; या गठभंधन सरकार की मजबूरियों का फायदा उठाते हुए; सिर्फ अपनी लोकप्रियता व् सत्ता बरकरार रखने में ही मशगूल रहे ! गठभंधन  तो अब भी है; पर अभी भी भारतीय रेल आम आदमी को R 20 /- में 100  किलोमीटर ले जाएगी; EXPRESS  का किराया भी 40 / ही होगा ! इसलिए हल्ला मचाने वाली बात नहीं है;  ज़मीनी हकीक़त यही है, कि 
लालू और ममता बनर्जी ने सिर्फ अपने सियासी नज़रिए को ही अहमियत दी; उन्होंने लोगों की जान-ओ-माल या अंदरूनी हालात से रु-ब-रु होने लाजिम नहीं समझा; 
गाय को दुहते रहें और उसके  चारे पानी का इंतजाम न रकें ; फिर गाय कितने दिन दूध देगी ?
हवा में उड़ते हुवे; किसी सिलसिले को देर तक कायम नहीं रखा जा सकता; धरातल का सामना तो करना ही पडेगा; कबूतर या शुतुरमर्ग बन जाने से जान तो बच नहीं सकती, नासूर को चीरने का दर्द तो होगा ही !
राजनीतिक सोच और प्रशासनिक सोच में अंतर होता ही है;
दिनेश त्रिवेदी ने सियासत और आलोचनायो की परवाह न करते हुए धरातल पर चलने का प्रयास किया है, भले ही ममता उनसे इस्तीफा ले ले; 

गिरते हैं, घुड सवार ही मैदाने जंग में !
वो तुख्म क्या गिरें ??
जो ???
घुटनों के बल चले हों !!!!  
जय हिंद جیہینڈ  ਜੈਹਿੰਦ 
http://www.apnykhunja.blogspot.com/;
ASHOK
; Apny-Khunja; Hanumangrh Junction LOCATION at globe :- 29.6095N 74.2690E

बुधवार, अक्टूबर 26, 2011

DIYA दिया

अँधेरा चीरने को एक दिया काफी है.
हमारे चारो ओर के अँधेरे से हम क्यों बेपरवाह हैं ? या कि हम समझते हैं कि अँधेरा बहुत घना है; इसलिए पार नहीं पड़ेगी !
यही सोचकर; या फिर मैं क्या करूँ? कहकर हम अपना मुंह मोड़ लेते हैं. पर असल बात तो ये है कि 
अँधेरा कितना भी गहरा हो,
एक  नन्हे दिए की लौ से डरकर भाग जाता है !
. ठीक वेसे ही जैसे कि रात कितनी भी अंधकारी  क्यों न हो वह सूरज को निकलने से रोक नहीं सकती ! 
ज़ुल्म देखकर आँख बंद कर लेना , भी ज़ुल्म ही है ! इस जवाबदारी से बचा नहीं जा सकता ! साढ़े पाँच हज़ार साल बीतने पर भी हमने भीष्म पितामह व आचार्य द्रोण को द्रोपदी चीर हरण क़ी जवाबदेही से बरी नही किया है! 
ये तो पुलिस का काम है, या कि ये तो सरकार करेगी! ऐसा कह कर हम अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते ! अपने आस पास की  बुराइयों, और ज़ुल्मों को उजागर तो करना पड़ेगा; तब ही सरकार की जुम्मेवारी शुरू होगी ! उससे पहले तो कुछ नहीं हो सकता!
सुभाष चन्द्र बोस, सरदार भगत सिंह, महात्मा गाँधी, नेल्सन मंडेला, आंग सू ,और अन्ना हजारे  सब उदहारण हमारे सामने हैं!


यूँ तो अकेला ही चला था; जानिबे मंजिल ! 
  یوں تو، اکیلا ہی چلا تھا؛ جاںیبے منزل 
कारवां चलता गया काफिला बढता गया !!
کاروں چلتا گیا؛ قافلہ بڑھتا گیا !!؛ 

दीपावली के पवन पर्व पर सभी मित्रों सुह्रिदयों को शुभकामनायें 
माँ  लक्ष्मी भगवान विष्णु सहित विराजमान होकर सहाई हों 


जय हिंद جیہینڈ      ਜੈਹਿੰਦ

Ashok, Tehsildar Hanumamgarh 9414094991
www.apnykhunja.blogspot.com;

शनिवार, मई 07, 2011

CHHOTI SI BAAT छोटी सी बात

एक   बड़े  और  रसूखदार   चौधरी  साहब  ने , अपने  गाँव  में  आय  सब  सरकारी  अमले  को  शानदार  खाना  खिलाया .

दूसरे   गाँव  में  
सांसी  जाती  की  भद्र  महिला  सरपंच  साहिबा  ने  भी , अपने  गाँव  में  खाना  खिलाया  .

पिछले  4  माह  से  चौधरी  साहब  अक्सर  याद  दिलाते  रहते  है ; "अभियान  में  आपने हमारे  घर  खाना  खाया  था "
और  साथ  ही  अपना  कोई  न    कोई  काम  भी  बताते  रहते  हैं ¤

सरपंच   साहिबा  ने  तो  फिर  कभी  शक्ल  नहीं  दिखाई ¤
छोटी   सी  बात  सोचता  हूँ  'खाना  कौन  सा  बड़ा  था  ?'
ज़रा  आप  ही  बताएं  !! बात   तो  छोटी  सी  है !!
JAIHIND
ASHOK KUMAR KHATRI; 74.2690 E; 29.6095N at globe APNY KHUNJA, Hanumangarh Junction, 335512