शनिवार, मार्च 23, 2013

न्याय

पिछले दो दिन में दो बड़ी ख़बरें सरकार और राजनीतिक वक्तव्यों में जोर-शोर से आ रही हैं  :-
1 - इटली के दो नौ-सैनिकों का भारत लौटना !
२ - संजय दत्त की सज़ा को राज्यपाल द्वारा माफ़ी की संभाव्यता !!
मेरी नज़र में इन दोनों में दो स्पष्ट सी साम्यताएं  हैं;
कि दोनों ही मामलों में माननीय SUPREME COURT OF INDIA से आदेश हो चुके हैं;
दूसरा माननीय न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया और निष्कर्षो की अनदेखी करने का प्रयास किया जा रहा है; 
इस तरह के आचरण सीधे तौर पर न्यायिक पद्यति पर अविश्वास और व्यक्ति विशेष के महत्त्व को प्रतिपादित करना है; हमारे संविधान के अनुच्छेद 14  में विधि के समक्ष समानता और विधि के समान सरंक्षण का मौलिक अधिकार दिया गया है; फिर हम जानबूझ कर उसका उलंघन करने वाले प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं; 
ITALY के मामले में किसी व्यक्ति विशेष (MASIMILANO LATORO) ने माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष उन दो नौ-सैनिकों की व्यक्तिगत जमानत दी थी, की वे लौट आयेंगे, किन्तु उन दोनों को भारत से इटली भेजने के बाद वे अपनी बात से मुकर गए, भारत-सरकार ने कठोरता नहीं दिखाई तो, माननीय उच्चतम न्यायालय ने देश की प्रभु-सत्ता, संविधान, और न्याय व्यवस्था की रक्षा के कदम उठाते हुए, जमानती को भारत छोड़ने से रोक दिया;
इसके बाद भारत सरकार ने इटली सरकार को आश्वासन दिया कि भारतीय मछुआरों की हत्या करना, RAREST OF RARE प्रकार का मामला नहीं है; इसलिए ITALIAN MARINES को फांसी की सज़ा नहीं दी जावेगी; जबकि अदालती कार्यवाही अभी शुरू होनी है;
इसी प्रकार BOMBAY SERIAL BLAST 1993  में TADA COURT द्वारा 2007 में संजय दत्त की 6 साल सजा, माननीय उच्चतम न्यायालय ने घटा कर 5 साल कर दी है; JAIL में काटे जा चुके डेढ़ साल कम करके साढ़े तीन साल काटने बाकी हैं; अब राजनीतिक दबावों से राज्यपाल के माफीनामे की बात चल पड़ी है; 
यहाँ एक प्रश्न-चिह्न लगता है, ऊँची पहुच के बल पर अदालत और कानून को धत्ता बताने का प्रयास करके, फिर हम स्वतंत्र न्यायपालिका या आतंकवाद पर काबू पाने या फिर दुष्कर्मों से समाज को बचाने के स्तरहीन वाद-प्रतिवाद क्यों कर रहे हैं; कानून और मर्यादा का उलंघन ऊँची पहुँच वाला ही करता है; फिर ऐसे समाज के ठेकेदारों से हम अच्छे समाज, आचरण, मर्यादा, संस्कार , संस्कृति की उम्मीद क्यों लगाए बैठे है;


धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो
प्राणियों में सद्भाव हो; विश्व का कल्याण हो 
www.apnykhunja.blogspot.com; www.apnybaat.blogspot.com;
www.apnyvaani.blogspot.com; www.apnykatha.blogspot.com; 
My Location at Globe 74.2690 E; 29.6095N

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें